ऑटो डेस्क। TVS मोटर कंपनी की सेलिंग में ग्रोथ दर्ज की गई है। बीते साल की तुलना में इस फाइनेंशियल ईयर 6.6% की ग्रोथ दर्ज है। कंपनी की इस ग्रोथ में एनटॉर्क 125 स्कूटर का बड़ा रोल है। कंपनी ने इस स्कूटर को फरवरी 2018 में लॉन्च किया था। बीते महीने (मार्च) कंपनी ने इस स्कूटर की 18,557 यूनिट सेल की। वहीं, ये टॉप-10 स्कूटर की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहा। वहीं, FY2019 में कंपनी तीसरी पोजिशन पर रही।
95kmph स्कूटर की टॉप स्पीड
इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका मैक्सिमम पावर 9.5bhp है। ये 7,500 rpm और 10.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 95kmph है। वहीं, ये सिर्फ 0 से 9 सेकंड के बीच में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकता है।
SmartXonnect डिजिटल मीटर
इसमें SmartXonnect डिजिटल मीटर दिया है, जो 55 तरह की डिटेल आपको देगा। इसे ब्लूटूथ और ऐप की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। यानी आप स्कूटर से जुड़ी कई इन्फॉर्मेशन आपने फोन पर देख सकते हैं। वहीं, ये नेविगेशन का काम भी करता है। अब तक दूसरी कंपनियों के स्कूटर में इस तरह का फीचर नहीं आया है।
कॉल की डिटेल मिलेगी
SmartXonnect को राइडर अपने फोन से कनेक्ट कर पाएंगे। जिसके बाद इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग SMS अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट और फोन सिग्नल स्ट्रेंथ भी डिस्प्ले होगी। इतना ही नहीं, आपके स्मार्टफोन की बैटरी की डिटेल भी यहां मिलेगी। वहीं, SMS का ये ऑटो रिप्लाई भी करेगा। इस तरह का मीटर कई महंगी और लग्जरी कार में होता है।
ये फीचर्स भी मिलेंगे
TVS Ntorq 125 में LED लाइट और टेल लाइट भी LED हैं। इसमें फ्यूल टैंक बाहर की तरफ दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलैस टायर दिए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है। स्कूटर में टेलीस्कॉप सस्पेंसन दिए हैं। ये मैटेलिक कलर्स में आता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link