ट्रैवल डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने 5 रातों और 6 दिनों का केरल का टूर पेश किया है। इसमें कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम घुमाया जाएगा। यात्रा 11 मई से हवाई जहाज के जरिए अहमदाबाद से शुरू होगी। ब्रेकफास्ट और डिनर पैकेज में शामिल होगा। जानिए इसकी पूरी डिटेल।
कौन-कौन सी डेस्टिनेशन होंगी कवर
– कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम
कितना आएगा खर्चा
– सिंगल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्चा 40,780 रुपए होगा।
– डबल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्चा 30,164 रुपए होगा।
– ट्रिपल ऑक्युपेंसी में प्रति व्यक्ति खर्चा 28,475 रुपए होगा।
– अहमदाबाद से कोच्चि की जर्नी इंडिगो एयरलाइंस के जरिए होगी।
पैकेज में क्या-क्या शामिल होगा
– पैकेज में एयर टिकट्स, डीलक्स होटल में ठहरना, ट्रैवल इंश्योरेंस, ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल होगा।
– पर्सनल खर्चे जैसे लॉन्ड्री या दूसरी किसी तरह की रूम सर्विस इस पैकेज में शामिल नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link