दिल्ली-पंजाब का मुकाबला थोड़ी देर में, पिछले 5 में से 4 मैच में कैपिटल्स को हरा चुके हैं किंग्स

[ad_1]


खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में थोड़ी देर में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली की टीम पंजाब के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। फिरोजशाह कोटला मैदान पर वह पिछले 4 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है।

कोलकाता के खिलाफ उसने जो मैच जीता भी था वह भी सुपर ओवर तक पहुंचा था। दिल्ली को पिछले मैच में मुंबई ने हराया था। पंजाब की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को शिकस्त दी थी।

फिरोजशाह कोटला में दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें पंजाब ने 14 में जीत हासिल की। दिल्ली की टीम 9 ही जीत पाई है। इस मैदान पर दिल्ली-पंजाब के बीच कुल 10 मैच हुए। दोनों टीमों ने 5-5 जीते।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, संदीप लमिछने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम करन, एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोइसेस हेनरिक्स, वरुण चक्रवर्ती, हरप्रीत बरार, सिमरन सिंह, निकोलस पूरन, हार्डुस विलजोएन, अंकित राजपूत, अर्शदीप सिंह, दर्शन, अग्निवेश अयाची।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन।

[ad_2]
Source link

Translate »