फीरोजाबाद में गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में बसपा सुप्रीमो : मायावती का उद्बोधन

लखनऊ।मायावती ने जनता से अपील आजादी के बाद लंबे समय से केंद्र में और देश के राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी एवं अन्य पार्टियों की सरकार आ रही है कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कांग्रेश को केंद्र और राज्यों की सत्ता से जनता ने उखाड़ने का काम किया वर्तमान में देश के लिए लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनावों में बीजेपी ने अपनी सरकार में आरएसएस वादी पूंजीवादी संगीत संप्रदाय जातिवाद नीतियों एवं गलत कार्यों की वजह से इस राज्य इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर जाएगी ।

मायावती : इस बार केंद्र की सत्ता में नमो-नमो वाले नहीं आएंगे इस बार सत्ता में समाजवाद और जय भीम वाले ही आएंगे इस चुनाव में इनकी नाटक बाजी और जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है चौकीदारी की नई नाटक बाजी भी नहीं चल पाएगी इस चुनाव में जबरदस्ती निजी स्वार्थ के लिए भाजपा ने जनता को उपयोग करने का काम किया इस चुनाव में इनके सभी छोटे-बड़े चौकीदार मिलकर भी पार्टी को प्रत्याशियों को जीता नहीं पाएंगे

मायावती : : भाजपा की सरकार मेरे जनता को अच्छे दिन दिखाने का सपना दिखाया था भाजपा ने पूंजीपति एवं धन्ना सेठों को मालामाल बनाने का काम किया भाजपा की इस बार चौकीदारी नहीं चल पाएगी इस देश का किसान काफी दुखी रहा है अभी भी है भास्कर उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी की सरकार ने अपने छोड़े हुए आवारा जानवरों पशु के जरिए किसानों को मारने का काम किया

मायावती : केंद्र की भाजपा सरकार ने जातिवाद सरकार अपने देश के दलितों आदिवासियों दलित मुस्लिम एवं अल्प समाज के लोगों को के प्रति ध्यान नहीं रखा पूरे देश में इस बार दलितों आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियों में कोटा बंद है इनको नौकरियों में कोई भी कोटा नहीं दिया गया बीजेपी एवं अन्य विरोधी पार्टियों की सरकारों ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था नहीं की गई इनका हर स्तर पर आयरन शोषण हो रहा है मुस्लिम या अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की वर्तमान में केंद्र एवं अन्य राज्यों में बीजेपी और आर एस एस की संस्था के चलते जुल्म जाती हो रही है

मायावती : इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यहां तक की रक्षा सौदे भी में भी भ्रष्टाचार हुए हैं केंद्र की सरकार ने रामपुर में रही कांग्रेस की सरकारों ने भी जनता के साथ छलावा किया।

मायावती : आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस बीजेपी एवं अन्य पार्टियों की जो सरकारें रही हैं उसमें देश जान एवं आमजन हित के लिए सही साबित नहीं हुई है इस चुनाव में भाजपा सरकारों के मंसूबों को साबित नहीं होने देंगे साम दाम दंड भेद की नीति भी अपनाएंगे राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए मीडिया एवं ओपनिंग पोल के माध्यम से अपने पक्ष में हवा बनाने का काम करेंगे लेकिन उनके दिखावे में नहीं आना है उनके चुनावी घोषणा के बहकावे में भी नहीं आना है बीजेपी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में मैं यह भी कहना चाहूंगी कि बीजेपी ने देश में मायावती ने कहा बीएसपी के लोग शांति से हमारी बात को सुनते हैं सपा के लोग नारे लगाते हैं

Translate »