खेल डेस्क. आईपीएल के 36वें मैच में शनिवार को जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई ने सीजन में अब तक नौ और राजस्थान ने आठ मैच खेले।अंक तालिका में मुंबई 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।राजस्थान आठ में से छह मुकाबले हार चुका है। अजिंक्य रहाणे की टीम चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है। उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।
इस सीजन में मुंबई को हरा चुका है राजस्थान
राजस्थान-मुंबई के बीच पिछला मैच 13 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था। तब राजस्थान चार विकेट से मुकाबले को जीतने में सफल रहा था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले गए। इनमें मुंबई ने 11 और राजस्थान ने 10 जीते। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। जयपुर में दोनों के बीच कुल सात मुकाबले हुए। इनमें राजस्थान ने पांच जीते। वहीं, मुंबई को सिर्फ दो में ही जीत मिल सकी। उसे पिछली जीत 2010 में मिली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार है
मुंबई :रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, अलजारी जोसेफ, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धेश लाड, अनुकूल रॉय, इविन लेविस, पकज जयसवाल, बेन कटिंग, ईशान किशन, आदित्य तारे, रासिख सलाम, बरिंदर सरन, जयंत यादव।
राजस्थान :अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link