Bajaj Qute Launch / आ गई टाटा नैनो से भी सस्ती कार, 1 लीटर पेट्रोल में देगी 35 किमी. की मायलेज, जानें डिटेल

[ad_1]


नई दिल्ली. अब तक भारत में सबसे सस्ती कार थी टाटा नैनो। जिसे लखटकिया कार भी बोलते थे। लेकिन अब टाटा नैनो से भी सस्ती कार बाज़ार में लॉन्च कर दी गई है। वो कार है बजाज कंपनी की जिसे नाम दिया गया है ‘क्यूट’। जी हां….इस कार की खासियत ये है कि ये कार 1 लीटर पेट्राल में 35 किलोमीटर और एक किलोग्राम सीएनजी में 43 किलोमीटर की मायलेज देगी। यही कारण है कि अपने बेहतरीन मायलेज और बेहद कम प्राइस इस कार की ओर सबका ध्यान खींच रहा है।

ये रखी गई है ‘क्यूट’ कार की कीमत
इस कार की कीमत भी काफी किफायती है। पेट्रोल मॉडल की कीमत मुंबई में 2.48 लाख रुपये और सीएनजी की 2.78 लाख रुपये तय की गई है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 13 बीएचपी शक्ति उत्पादित करता है। और 4,00 आरपीएम पर 18.9 एनएम का टॉर्क देता है।

क्वाड्रीसाइकल है बजाज की क्यूट
बजाज की ‘क्यूट' कार एक क्वाड्रीसाइकल है, क्वाड्रीसाइकल उस गाड़ी को कहते हैं जो ऑटो और छोटी कार के बीच के गैप को कम कर देती है। इस तरह की गाड़ी में 70 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार नहीं की जा सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


आ गई टाटा नैनो से भी सस्ती कार

[ad_2]
Source link

Translate »