दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की, क्रिस मॉरिस को जगह नहीं मिली

[ad_1]


खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे को टीम में रखा गया है। वहीं, ऑलराउंडर वियान मुल्डर, क्रिस मॉरिस और ओपनर रीजा हैंडरिक्स को जगह नहीं मिली। फरवरी 2018 के बाद से सिर्फ तीन अर्धशतक लगाने वाले ओपनर हाशिम अमला को टीम में शामिल किया गया है।

एंडीले फेहलुकवायो और डवेन प्रीटोरियस को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया। पिछले सीजन में लिस्ट ए क्रिकेट में 108.40 की औसत से 542 रन बनाने वाले एडेन मार्कराम को भी टीम में जगह मिली। टीम में क्विंटन डीकॉक एकमात्र विकेटकीपर हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, डवेन प्रीटोरियस, क्विंटन डि कॉक, एनरिच नोर्तजे, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, रेसी वेनडर ड्युसेन, तबरेज शम्सी, हाशिम अमला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


क्रिस मॉरिस।

[ad_2]
Source link

Translate »