विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात कुमार)स्थानीय थाना क्षेत्र के गोइठा ग्राम पंचायत के छतरपुर टोला में आज मुखबिर की सूचना पर विंढमगंज एस आई चिंतामणि सिंह ने जमुना प्रसाद पुत्र रामकरन निवासी छतरपुर को एक नाली बारूदी बंदूक के साथ छत्तीसगढ़ बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में घुसते हुए धर दबोचा जिसे 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया
विंढमगंज थाने के एसआई चिंतामणि सिंह ने बताया कि आज दोपहर के बाद मुखबिर की सूचना पर पता चला कि उक्त जमुना प्रसाद छत्तीसगढ़ की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे टोला छतरपुर में एक नाली बारूदी बंदूक के साथ आ रहा है मौके पर जमुना प्रसाद पुत्र रामकरन को धर दबोचा गया इस दौरान अभय राजपाल रामाश्रय पासवान मनोज शोनकर सीपाही मौके पर मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
