वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, मोहम्मद आमिर नहीं चुने गए

[ad_1]


खेल डेस्क. पाकिस्तान ने गुरुवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। यह उसकी प्रोविजनल (अस्थायी) टीम है। इसमें बदलाव किया जा सकता है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली। उन्हें और आसिफ अली को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर पाए तो उन्हें 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है।

पाकिस्तानी टीम में अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को शामिल किया गया है। हालांकि, उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा। फिट होने पर ही उन्हें इंग्लैंड जाने की इजाजत मिलेगी। हफीज को इस साल पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान चोट लग गई थी। तब उनकी जगह लाहौर कलंदर टीम में सलमान बट्ट को शामिल किया गया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के 11 सदस्य वर्ल्ड कप खेलेंगे
पाकिस्तान की टीम ने 2017 में इंग्लैंड में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के 11 सदस्य वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), फख्र जमां, इमाम उल हक, आबिद अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज (फिटनेस टेस्ट होगा), शादाब खान, ईमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद हुसनैन।
रिजर्व खिलाड़ी : मोहम्मद आमिर और आसिफ अली।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


मोहम्मद आमिर।

[ad_2]
Source link

Translate »