
बीजपुर सोनभद्र।बीज पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये कड़े तेवर अख्तियार किया है।
अब तक लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए बीज पुर थाना क्षेत्र पुलिस ने राजनैतिक दल एवं अवांछनीय तत्वो द्वारा गड़बड़ी न मचाने के लिये 87मुक़दमे 552 लोगो को 107,116 /151 में निरुद्ध किया गया जिसमें 192 लोगो का पाबंद किया गया।असामाजिक का चिन्हीकरण कर एवं उनके विरुद्ध कृत कार्यवाही में प्रगतिशील 10लोगों पर कार्यवाही करते हुये 3पर गुंडा एक्ट 7 लोगों पर पर 110 जी 9एन बी डब्लू 6 एनबीडब्ल्यू पर कार्यवाही की गयी।
बीज पुर थाना परिक्षेत्र के 19मतदान केंद्र का जायजा लिया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चन्द्र सरोज ने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये बीजपुर थाना परिक्षेत्र में 12असलहों में 31असलहा अब तक जमा करा दिया गया है शेष शीघ्र जमा हो जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal