खेल डेस्क. आईपीएल के 31वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर सोमवार को मेजबान मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।एबी डिविलियर्स और मोईन अली क्रीज पर हैं। टीम कोपहला झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। वे आठ रन के निजी स्कोर पर जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर आउट हो गए। पार्थिव पटेल 28 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर सूर्यकुमार को कैच थमा बैठे।
मुंबई ने टीम में एक बदलाव करते हुए अलजारी जोसेफ की जगह लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया।अलजारी राजस्थान के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए थे। बेंगलुरु ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।
वानखेड़े में लगातार छह मैच हार चुकी है बेंगलुरु
विराट कोहली की टीम इस मैदान पर लगातार 6 मैच हार चुकी है। ऐसे में इस मैच उसकी कोशिश हार के क्रम को तोड़ने की होगी। इस मैदान पर उसे पिछली जीत 2012 में मिली थी। वानखेड़े पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इनमें मुंबई को 7 में जीत मिली। वहीं, बेंगलुरु सिर्फ एक ही जीत पाई है।
टीमें:
मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन,हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेसन बेहरेनडॉर्फ, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, मार्क्स स्टोइनिस, मोईन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link