चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता) चुर्क जेपी इण्डस्ट्रियल काम्पलेक्स प्रागण मे आज सोमवार को कम्पनी के इकाई प्रमुख शम्भू नाथ सिंह एवं महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन ) सुधीर मिश्रा के मार्ग दर्शन मे तथा कम्पनी मे कार्यरत फायर एवं सेफ्टी विभाग अधिकारी शशिकांत यादव के कुशल नेतृत्व मे सेफ्टी विभाग द्वारा वां अग्नि सुरक्षा सप्ताह बडे ही पारम्परिक ठंग से मनाया गया इस अवसर पर कम्पनी के तकनीकी प्रमुख आर एन यादव जी ने अग्नि सेवा सप्ताह मनाने की प्रमुखता पर प्रकाश डाला तथा आज से 75 साल पहले मुम्बई के नेवल डाकयार्ड के भीषण अग्निकांड मे शहीदो को याद कर श्रृद्धांजली दिया गया
तथा इस अवसर पर कम्पनी परिसर मे अलग अलग जगहों पर कर्मचारीयो एवं संविदाकारो कोआग के प्रकार एवं आग बुझाने के तौर तरीको को विस्तार पुर्वक प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया लोगो मे अग्नि सुरक्षा मे जागरुकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर आई पी श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, मनोरंजन सरकार संजय सरन आदर्श श्रीवास्तव बी डी शुक्ला निरज गौर तथा अग्नि शमन कर्मचारी अनुपम सिंह पवन मिश्रा मनोरंजन तथा सेफ्टी कर्मचारी श्याम दुलारे साहनी एवं प्लांट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

