*रामजियावन गुप्ता*
— मामला नधिरा सब स्टेशन के बखरिहवा फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों का
बीजपुर ( सोनभद्र )भीषण गर्मी शुरू होते ही विजली बिभाग बेलगाम होता जा रहा है 18 घण्टे गाँवो में विजली सप्लाई करने सम्बन्धी सरकारी दावा खोखला नज़र आ रहा है रात 09 बजे से सुबह 06 बजे तक विजली आपूर्ति बंद किये जाने के कारण नधिरा सब स्टेशन में तैनात एसएसओ प्रदीप गुप्ता के खिलाफ लोगो का गुस्सा बढ़ता जा रहा। उपभोक्ताओं का आरोप है कि एसएसओ बखरिहवा फीडर की बिजली रात को बन्द कर देता है और अपने चहेते फीडर को पूरी रात सप्लाई देता है और सुबह 06 बजे बखरिहवा फीडर की लाइन चालू करता है जिसके कारण पूरी रात लोगो का भीषण गर्मी में सोना मुहाल हो गया छोटे छोटे बच्चे बिलबिला जा रहे है । गौरतलब हो कि बखरिहवा फीडर का तार और अन्य उपकरण भी वर्षो पुराना जर्जर हो जाने से आये दिन विजली आपूर्ति में बाधा उतपन्न होती है जिसके कारण उपभोक्ताओं को नियमित विजली के लिए आये दिन अधिकारियो से मिन्नत करनी पड़ती है बावजूद लोगो को 18 घण्टे बिजली नशीब नही हो रही।इसबाबत एसएसओ प्रदीप गुप्ता से जब उनके सरकारी सेल फोन पर सम्पर्क कर जानकारी मांगी गई तो उनका सरकारी नम्बर पूरी रात बन्द पड़ा रहता है जिसके कारण बिजली कटौती सम्बन्धी कोई जानकारी नही मिल सकी। उधर उपभोक्ता राम सजीवन, विजय, अनिल, विकाश , गनपत , राजेश, विनोद सहित दर्जनों का आरोप है कि गाँवो में बिजली तो आती नही लेकिन विल बराबर भेजे जा रहे है लोगो का कहना है कि बिजली बिभाग आम जनता की जेब काट रहा है अधिकारी बेपरवाह हो गए हैं उपकरण जर्जर होने के बाद भी उसको बदलने के लिए कोई प्रयास बिभाग की ओर से नही किया गया जिसके कारण आये दिन लोगो को जलालत झेलनी पड़ रही है। उधर इसबाबत उप खण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर जी से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों कहा कि उपकरण बदलने के लिए बिभाग को स्टीमेट भेजा गया है किसी कर्मचारी की शिकायत है तो जाँच करा कर आपूर्ति ठीक कराई जाएगी ।