मुंबई. आईपीएल 2019 में शनिवार दोपहर मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा राजस्थान रॉयल्स से। यह मैच दोपहर 4 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब फिट बताए जा रहे हैं और ये माना जा रहा है कि वो इस मैच में वापसी कर सकते हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स अच्छी शुरुआत के बाद अब फिर पिछड़ती नजर आ रही है। स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स जैसे बड़े नामों से सजी यह टीम एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। गेंदबाजी तो अब उनकी बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है। अगर जोफ्रा आर्चर को छोड़ दें तो बाकी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। कृष्णप्पा गौतम ने टुकड़ों में तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ नजर आता है। भविष्य में इस आईपीएल का अनुभव उन्हें काम आ सकता है। स्मिथ को भी अब बल्ले की खामोशी तोड़नी होगी। बैन से वापसी के बाद वो अब तक कोई ऐसी पारी नहीं खेल पाए हैं जिसका जिक्र लंबे समय तक हो या जिसने टीम को जिताया हो। इस मैच में दोनों टीमों के संभावित अंतिम 11 खिलाड़ी ये हो सकते हैं।
और ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 (MI Predicted Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, अल्जारी जोसेफ, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, क्विंटन डीकॉक (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और लसिथ मलिंगा।
ये हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Predicted Playing 11)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), स्टीप स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल और वरुण आरोन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link