
सोनभद़,शक्तिनगर।
जिलाधिकारी सोनभद्र अंकित अग्रवाल ने शनिवार को शक्तिनगर स्थित ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में नवरात्रि पर लगने वाला मेला,औरडांड,चिल्काटाँड़ एवं बांसी मतदान केन्द़ का स्थलीय निरीक्षण किए।बूथ पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बूथ के बाहरी दीवार पर मतदान केन्द़ का नाम, बीएलओ का नाम मो०न० अधिकारियों के मोबाइल नम्बर आदि लिखवाने का संबन्धितों को निर्देशित किया। वही जिलाधिकारी को चिल्काटाँड़ गाँव में आवागमन की समस्या को लेकर नागरिक मंच के बैनर तले मंच के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव के एक ओर से एनसीएल खड़िया परियोजना की ओवी जहां खतरे की घंटी दे रही है वहीं दूसरी ओर रेलवे पुलिया के बिस्तार का कार्य होने के कारण गाँव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।ग़ामीणों ने गांव की स्थिति देखते हुए गाँव को अन्यत्र सुविथा जनक सुरक्षित स्थान पर बसाया जाय। गाँव को जब तक अन्यत्र स्थानांतरित नही किया जाता है तब तक गांव के लोगों के आवागमन के लिए रेलने ट्रैक पर फ्लाईओवर का निर्माण कराकर आवागमन की सुविधा बहाल की जाय।जिलाधिकारी ने ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन पूजन कर मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा से मंदिर की ब्यवस्था की जानकारी प़ाप्त किये।
जिलाधिकारी सोनभद्र अंकित अग्रवाल के अलावा उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपाशंकर पाण्डेय, तहसीलदार दुद्धी शशिभूषण मिश्रा ,प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह ने निरीक्षण के समय मौजूद रहे।वही उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपाशंकर पाण्डेय, ने अपने मातहतों निर्देशों से अवगत कराते हुये बताया कि बूथ के बाहरी दीवार पर आवश्यक लेखन कार्य पूरा कराने पर संबन्धितों को शीघ़ता से पालन कराने का निर्देश दिये।इस अवसर पर लेखपाल सुरेश पाण्डेय, वर्षा पटेल, ग़ामविकास अधिकारी राजबहादुर, काशीराम ठाकुर , गाम प़धान चिल्काटाँड़ रविन्द़ यादव रंजीत कुशवाहा उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal