विंढमगंज /सोनभद्र (प्रभात कुमार)स्थानीय इलाके में संचालित एरिस्टो एकेडमी विद्यालय के द्वारा रामलीला ग्राउंड में बीती रात्रि को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने मतदान नहीं अधिकार है,इसे समाज में लाना सुधार है, अनपढ़ हो या शिक्षित, करेंगे मतदान तो होंगे सुरक्षित, के नारों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर भागवत प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा आदर्श आचार संहिता के तहत जहां एक और सरकार के आला अधिकारी व कर्मचारी मतदान 100% कराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं बीती रात्रि को विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मतदान में हिस्सा बढ़ चढ़कर लेने के लिए दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावक व ग्रामीणों को शपथ दिलाई तत्पश्चात छात्र और छात्राओं ने वर्तमान समय में धरती से वृक्षों का कटान वनों का कटान होने के कारण फैल रहे प्रदूषण व तेज तपिश को रोकने के लिए बहुत ही मार्मिक नाटिका प्रस्तुत कर लोगों से जमकर वाह वाही बटोरी तथा इस बढ़ती आधुनिक युग में जहां एक और लोग इंटरनेट मोबाइल लैपटॉप का यूज छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कर रहे हैं इसके होने वाले दुष्प्रभाव तथा इससे होने वाली अलगाव से भी बचने के लिए नाट्य कला का प्रदर्शन कर लोगों को यह बताना चाहा कि
अभिभावक व समाज के प्रबुद्ध लोग इस बात पर निगरानी करें कि आज का युवा पीढ़ी मोबाइल इंटरनेट में इतना मजबूर हो गया है कि किसी की सहायता करना तो छोड़ सेल्फी व मोबाइल पर बात करने में ही मशगुल हो जाते हैं और कोई बड़ी घटना अनहोनी घट जाती है जिससे हम लोगों को सचेत होकर रहना चाहिए मौके पर मौजूद कार्यक्रम समारोह में उपस्थित प्रो.भागवत प्रसाद ने कहा कि एरिस्टो एकेडमी आपके इलाके में आप के नन्हे-मुन्ने बच्चों को नई रास्ता दिखाने में अहम योगदान प्रदान कर रही है हम सभी अभिभावक गणो का यह कर्तव्य बनता है कि आप अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के शिक्षा पर भी घरों में विशेष ध्यान दें बच्चा क्या पढ़ कर आया विद्यालय गया या नहीं गया समय समय पर विद्यालय में भी जाकर बच्चे की उपस्थिति व बच्चे की कार्यशैली तथा गुरुजनों के आचार विचार व कार्यों की भी निगरानी करना आपके हित में समाज के हित में अच्छा होगा वहीं विद्यालय के फाउंडर मकबूल सर ने कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान वर्ष 2018 व 19 में विद्यालय में संचालित प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक के मेधावी छात्र और छात्राओं को जो अपने क्लास में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ वार्षिकोत्सव समारोह में ही विद्यालय के कुछ छात्र व छात्राओं से जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिन छात्रों का प्रजेंट ऑफ माइंड अच्छा था उन्होंने प्रश्नों का उत्तर दिया उन्हें भी पुरस्कृत किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक डब्लू जयसवाल चिंटू केसरी अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय जयसवाल महेंद्र कुमार सियाराम रमेश कुमार दिनेश कुमार राजेंद्र गुप्ता अजय कुमार नंदू प्रसाद सहित रामलीला ग्राउंड में सैकड़ों की तादात में मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

