खेल डेस्क. आईपीएल के 26वें मैच में ईडन गार्डन्स पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने टीम में एक बदलाव करते हुए संदीप लमिछने की जगह कीमो पॉल को शामिल किया।वहीं, कोलकाता ने तीन बदलाव किए। उसने लॉकी फर्गुसन, जोए डेनली और कार्लोस ब्रैथवेट को टीम में शामिल किया। सुनील नरेन, हैरी गर्नी और क्रिस लिन को इस मैच में मौका नहीं मिला।
टूर्नामेंट के 12 साल के इतिहास में दिल्ली की टीम इस मैदान पर कोलकाता को सिर्फ एक बार ही हरा पाई है।2012 में उसने मेजबान टीम को आठ विकेट से हराया था। तब कोलकाता ने नौविकेट पर 97 रन बनाए थे। दिल्ली ने दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। कैपिटल्स इस मैच में अपने सलाहकार सौरव गांगुली को उनके होम टाउन में जीत का तोहफा देना चाहेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स :श्रेयस अय्यर (कप्ताान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा।
कोलकाता नाइटराइडर्स :दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, जोए डेनली, शुभमन गिल, नितिश राणा, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गुसन।
https://platform.twitter.com/widgets.js
पिछले मैच में दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया था
इस सीजन मेंदोनों टीमों के बीच पिछला मैच 30 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुआ था। तब दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया था। इस मैच में दिनेश कार्तिक की टीम की नजर उस हार का बदला लेने पर होगी।कोलकाता और दिल्लीके बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 में कोलकाता की टीम जीती। दिल्ली की टीम को 10 मैच में ही सफलता मिल पाई। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
ईडन गार्डन्स पर पिछली बार कोलकाता जीता था
पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो 3 में कोलकाता और 2 में दिल्ली की टीम विजेता रही। ईडन गार्डन्स पर पिछली बार दोनों टीमें 2018 में आमने-सामने हुईं थीं। तब कोलकाता ने घरेलू मैदान पर 71 रन से जीत हासिल की थी।इस सीजन में कोलकाता की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। उसके 6 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। वहीं, दिल्ली की टीम इतने ही मैच में 3 जीत के साथ छठे नंबर पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					