कोलकाता. (Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, 26th Match Kolkata)आईपीएल 2019 में शुक्रवार को एक अहम मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। रात 8 बजे यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों टीमें मजबूत हैं लेकिन कोलकाता का पलड़ा इसलिए भारी नजर आता है क्योंकि उनके स्टार बैट्समैन आंद्रे रसेल लगभग हर मैच में बेहद तेज रफ्तार से रन बना रहे हैं। लेकिन, यही ताकत उनकी कमजोरी भी बन सकती है क्योंकि रसेल के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 में कोलकाता की टीम जीती। दिल्ली की टीम को 10 मैच में ही सफलता मिल पाई। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 30 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुआ था। तब दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया था। इस मैच में दिनेश कार्तिक की टीम की नजर उस हार का बदला लेने पर होगी। आइए एक नजर डालते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश यानी प्लेइंग 11 क्या हो सकती हैं।
ये हो सकती है मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 (Delhi Capitals Predicted Playing 11)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शेरफिन रदरफोर्ड, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा।
और ये हो सकती है केकेआर की प्लेइंग 11 (KKR Predicted Playing 11)
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेट कीपर), क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link