सोनभद्र। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में नवरात्री के शुभ अवसर पर नारी शशक्ति – करणमाँ पर माँ दुर्गा के नव स्वरुप की पूजा अर्चना करते हुए सोनभद्र के महिला महामंत्री पूनम सिंह योगिनी बहनो के साथ योग किया और माँ दुर्गा के रूप में सभी योगिनी बहन दिखी
जिसमे उपस्थिति थी बहन उर्मिला सिंह,राधा सिंह,मंजू गर्ग,प्रेमलता जी,बनिता देवी,शिवकुमारी देवी,मंजू सोनकर, राघव चाची, रूबी सिंह,ऊषा सिंह,एवं जीतेन्द्र सिंह ( तहसील प्रभारी)बच्चन सिंह,वीरेंद्र गर्ग इत्यादि सैकड़ो योगी एवं योगिनी भाई बहन उपस्थित रहे यह कार्यक्रम महिला महामंत्री बहन पूनम सिंह जी के सानिध्य में आयोजित किया गया।
और इस कार्यक्रम में सबसे अहम बात यह महामंत्री बहन पूनम सिंह द्वारा नारी सशक्ति करण के बारे में सभी को बताया गया और यह बोली की नारी अब किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही हैं और इस का संकेत माँ दुर्गा की ओर करते हुए बताया कि जब जब संसार में पाप बढ़ा है माँ दुर्गा का नया जन्म हुआ है और राक्षशो का संघार हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

