महिंद्रा की इस 7-8 सीटर कार की डिमांड नहीं हो रही खत्म, कंपनी ने 25 हजार यूनिट की सेल; कार के रूफ पर दिया है सेंट्रल AC

[ad_1]


ऑटो डेस्क। महिंद्रा ने बीते साल अपनी ऑल न्यू 7/8 सीटर मराजो लॉन्च की थी। कंपनी ने इस मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) के कई पार्ट्स को शार्क मछली के जैसा डिजाइन किया है। इसके 4 वेरिएंट M2, M4, M6 और M8 आ रहे हैं। लॉन्चिंग के 7 महीने बाद इस कार की 25 हजार यूनिट का प्रोडक्शन किया जा चुका है। कस्टमर की डिमांड के बाद ही प्रोडक्शन किया जा रहा है। इसके 7 और 8 सीटर दोनों वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 10,17,898 रुपए से शुरू है।

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की गाड़ी

मराजो महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की गाड़ी है। ये पहली ऐसी कार है जिसे चेन्नई स्थिति रिसर्च वैली और नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर के साझा सहयोग से तैयार किया गया है। गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई पार्ट्स को शार्क का डिजाइन दिया गया है। इसे 5 में से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

1.5 लीटर का दमदार इंजन

महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है। ये 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ऐसे हैं मराजो के फीचर्स

Marazzo M2 Marazzo M4 Marazzo M6 Marazzo M8
इंजन इमोबिलाइजर फुल व्हील कैप्स 16-इंच अलॉय व्हील्स 17-इंच मशीन अलॉय व्हील्स
16-इंच स्टील व्हील्स शार्क फिन एंटीना फ्रंट और रियर फॉग लैम्स LED डेटाइम रनिंग लैम्स
फेब्रिक सीट अपोल्स्टरी ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट प्रोजेक्टर हेडलैम्स होम फीचर्स के साथ लेदरेट सिटिंग अपोल्स्टरी
पावर विंडोज USB सॉकेट फ्रंट रो कॉर्नरिंग लैम्स डुअल USB सॉकेट (फ्रंट और रियर पैसेंजर्स)
सेंट्रल लॉकिंग USB और AUX (रियर पैसेंजर्स) प्रीमियर फैबरिक अपोल्स्टरी पैडल लैम्स
12V पावर आउटलेट रियर वाइपर और वाशर एडजेस्टेबल लम्बर (फ्रंट सीट) कूल्ड ग्लोवबॉक्स (इल्यूमिनेशन)
USB चार्जिंग प्वाइंट (रियर पैसेंजर्स) वॉइस मैसेजिंग सिस्टम रिमोट की-लेस एंट्री एपल कारप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल लॉक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग्स मिरर कन्वर्सेशन मिरर क्रूजर कंट्रोल
मैनुअल HVAC कंट्रोल इलूमनैटड पैसेंजर्स-साइड वेनिटी मिरर रिवर्स कैमरा डिस्प्ले के साथ
रूफ-माउंडेट रेयर AC वेंट्स सनग्लास होल्डर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
मैनुअली एडजेस्टेबल विंग्स मिरर सेंट्रल कंसोल टंबर डोर के साथ पावर फोल्डिंग और एडजेस्टेबल विंग्स मिरर
7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्मट
नेविगेशन
पर्सनल रिमाइंडर (एनिवर्सरी, बर्थडे etc)
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर पार्किंग सेंसर
इमरजेंसी कॉल फीचर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mahindra marazzo production at nashik plant has reached the 25000 milestone

[ad_2]
Source link

Translate »