दंपति ने घर पर पालीं 10 हजार मधुमक्खियां, पड़ोसियों ने जताई आपत्ति, 7 हजार रुपए जुर्माने के बाद हटाईं

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. कई तरह के जानवरों को घर में पालने के मामले सुने होंगे लेकिन चीन के एक दंपति ने घर पर 10 हजार मधुमक्खियों को पाल रखा है। झियांग प्रांत केनिंगबो शहर की एक बिल्डिंग में इन्हें कृत्रिम छत्ता बनाकर रखा गया है। दंपति का शौक आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसका खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस घर में पहुंची।

  1. करीब एक साल पहले दंपति ने बालकनी में कृत्रिम छत्ते की मदद से मधुमक्खियों को पालना शुरू किया था। दंपति मधुमक्खी के डंक का इस्तेमाल इलाज के तौर पर करते थे। चीन में ऐसा मानते हैं कि मधुमक्खी के डंक से रुमेटाइड आर्थराइटिस का दर्द कम हो जाता है। इन्हें पालने के दौरान मधुमक्खियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। संख्या इस हद तक बढ़ गईं की पड़ोसियों को कई बार दंपति से इन्हें हटाने को कहना पड़ा लेकिन ये नहीं मानें।

  2. समाधान न होने पर हाल ही में पड़ोसी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे और मधुमक्खियों को लोगों के लिए खतरा बताया। इसके विरोध में दंपति ने सफाई दी कई बार मधुमक्खियों के काटने के बाद भी मुझे कुछ नहीं हुआ। इसलिए हम इन्हें नहीं हटाएंगे। जब दंपति पर 7 हजार का जुर्माना लगाया गया तो वे इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने को राजी हुए।

  3. दंपति को सोसायटी में ही नहीं साेशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए उन्हें सेल्फिश और पड़ोसियों की परवाह न करने वाला कहा गया। एक यूजर ने लिखा, आप घर पर डायनासोर भी पाल सकते हैं लेकिन एक शर्त पर कि यह दूसरों को नुकसान न पहुंचाए।

  4. 2017 में भी मधुमक्खियों को घर पर पालने का मामला सामने आया था। चीनी परिवार इन्हें पिछले 12 सालों से पाल रहे थे। उनके मुताबिक, फेंगशुई विशेषज्ञ कहते हैं कि इन्हें घर पर रखने से सुख-समृद्धि आती है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Couple Keep 10000 Pet Bees in High Rise Apartment in china

      [ad_2]
      Source link

Translate »