ऑटो डेस्क। हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेंट्रो बीते साल 23 अक्टूबर को लॉन्च की थी। इस कार को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इसने 50 हजार यूनिट सेल करने का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। वहीं, इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 3.89 लाख रुपए से 5.45 लाख रुपए है। सेंट्रो के 5 वेरिएंट D-Lite, Era, Magna, Sportz और Asta trim आते हैं।
1.4 रुपए में 1KM का माइलेज
कंपनी का कहना है कि पेट्रोल गाड़ी 20.3 kmpl और CNG गाड़ी 30.48 km/kg का माइलेज देगी। दिल्ली में CNG की कीमत करीब 41 रुपए प्रति किलोग्राम है। यानी एक किलो CNG में ये गाड़ी 30km से भी ज्यादा का माइलेज देगी। इस हिसाब से 1KM का खर्च है सिर्फ 1.4 रुपए ही आता है।
ऐसे हैं सेंट्रो के फीचर्स
न्यू सेंट्रो में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 5 मैनुअल और ऑटोमैटिक स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया है। पुरानी सेंट्रो की तुलना में ज्यादा स्पेस वाला केबिन दिया है। 7-इंच टचस्क्रीन एपल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड सपोर्ट के साथ दिया है। क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ रिवर्स कैमरा भी दिया है। कार में केसकेडिंग ग्रिल दी है। जिससे इसका लुक स्टाइलिश नजर आ रहा है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS स्टैंडर्ड भी मिलेगा।
सभी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
Santro D-Lite : Rs 3.89 lakh
Santro Era : Rs 4.24 lakh
Santro Magna MT : Rs 4.57 lakh
Santro Magna AMT : Rs 5.18 lakh
Santro Magna CNG : Rs 5.23 lakh
Santro Sportz MT : Rs 4.99 lakh
Santro Sportz AMT : Rs 5.46 lakh
Santro Sportz CNG : Rs 5.64 lakh
Santro Asta : Rs 5.45 lakh
न्यू सेंट्रो (Hyundai Santro 2019) के वेरिएंट वाइज फीचर्स
Hyundai Santro D-Lite : कीमत 3.89 लाख रुपए
> पेट्रोल मैनुअल
> ड्राइवर साइड एयरबैग
> EBD के साथ ABS
> चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक
> 13-इंच स्टील व्हील, हब कैप और 155/80 R13 टायर
> डुअल-टोन बेज एंड ब्लैक इंटीरियर
> टेक्नोमीटर
> 2.5-इंच MID
> पावर स्टीयरिंग
> फोल्डिंग रियर सीट
> रिमोट फ्यूल लिड
Hyundai Santro Era : कीमत 4.24 लाख रुपए
> पेट्रोल मैनुअल
> बॉडी कलर बंपर्स
> AC के साथ हीटर
> रेयर AC वेंट्स
> 12V पावर आउटलेट
> फ्रंट पावर विंडो
Hyundai Santro Magna : कीमत 4.57-5.23 लाख रुपए
> पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल-AMT और CNG-मैनुअल
> क्रोम सराउंड ग्रिल
> बॉडी कलर विंग मिरर और डोर हैंडल, सेंट्रल लॉकिंग
> फायर इक्स्टिंगग्विशर (CNG मॉडल)
> डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर
> ब्लैक इंटीरियर के साथ ग्रीन इन्सर्ट (ऑप्शनल)
> 2-डिन स्टीरियो, USB और ब्लूटूथ के साथ (AMT मॉडल)
> स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, हुंडई iblue ऐप (AMT मॉडल)
> एंटीना, फ्रंट स्पीकर्स (AMT मॉडल)
> फ्रंट और रियर पावर विंडो
> रियर पार्सल ट्रे (CNG मॉडल)
Hyundai Santro Sportz : कीमत 4.99-5.64 लाख रुपए
> पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल-AMT और CNG-मैनुअल
> 14-इंच व्हील फुल व्हील कैप के साथ, 165/70 R14 टायर्स
> टर्न इंडीकेटर इंटीग्रेटेड विंग मिरर
> फ्रंट फॉग लैम्प्स, रियर डिफॉगर
> की-लैस एंट्री
> 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक
> वॉइस रिकॉग्निशन
> फ्रंट एंड रियर स्पीकर्स
> पावर एडजेस्टेबल विंग मिरर
Hyundai Santro Asta : कीमत 5.45 लाख रुपए
> पेट्रोल मैनुअल
> रियर पार्किंग सेंसस
> रिवर्स कैमरा
> डुअल फ्रंट एयरबैग्स
> रियर वाइपर/वाशर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link