सोनभद़,शक्तिनगर
एनसीएल के दुद्दीचुआं एवं खड़िया परियोजना में कार्यरत संविदा कम्पनी के हजारों मजदूरों ने अपने बढ़ी मजदूरी की मांग को लेकर काम रोको आन्दोलन कर दिया था। शनिवार की रात्रि पाली में संविदा कम्पनी के प्रबन्धन एवं हड़ताली मजदूरों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में प्रबन्धन ने अप़ैल माह की मजदूरी के साथ बढ़ी मजदूरी देने तथा बढ़ी मजदूरी के भुगतान माह का पता करने के बाद एरियर के रुप में भुगतान करने का आश्वासन दिया।कम्पनी प़बन्धन के आश्वासन पर रविवार की प़ात: पाली से मजदूर काम पर वापस लौटे।
विगत गुरुवार की रात्रि पाली से दुद्धीचुआ परियोजना के ओवी हटाने के काम मे लगी संविदा कम्पनी के मजदूर अपने बढ़े मजदूरी के भुगतान की माँग को लेकर काम रोको हडताल पर चले गये थे।उनका मामला सुलझा भी नही था कि शनिवार की रात खड़िया परियोजना में भी कार्य कर रही उसी संविदा कम्पनी के मजदूर हड़ताल पर चले गये। कम्पनी प़बन्धन ने मजदूरों के अड़िएल रुख को देख मजदूर नामताओ के प़ति नरम रुख अपनाते हुए उन्हे बात-चीत करने के लिए राजी कर रिया।वार्ता में प़बन्धन द्वारा अप़ैल माह के साथ बढ़ी मजदूरी देने की बात का आश्वासन देने पर मजदूर कामपर लौटने का निर्णय लिए।रविवार की सुबह की पाली में दोनों संविदा कम्पनियों के मजदूर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर कार्य प़ारम्भ किए।मजदूरों के काम पर लोटने से पबन्धन ने राहत की सांस ली।