शुरू हो गईं गर्मी की छुटि्टयां, दोस्तों, फैमिली के साथ करें इस हिल स्टेशन की सैर, गर्मियों में किसी जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगह

[ad_1]


ट्रैवल डेस्क। गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ किसी हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। इन दिनों घूमने के लिए नैनीताल भी एक बेस्ट लोकेशन है। अभी वहां का टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। वहां न ज्यादा ठंड है और न ही ज्यादा गर्मी। नैनीताल में कुछ लोकेशन काफी ऊंचाई पर बसी हुई हैं, जहां जाने के बाद एक अलग ही अनुभव आपको होगा। ट्रैवल एजेंसीज 8 हजार रुपए के शुरुआती पैकेज से वहां घूमने का ऑफर कर रही हैं। जानिए नैनीताल की टॉप डेस्टिनेशंस के बारे में।

नैनीताल लेक
नैनीताल लेक में अधिकतर टूरिस्ट राइड करके एंजॉय करते हैं। आसपास की खूबसूरत पहाड़ियां और वादियां लेक में राइड करने के मजे को काफी बढ़ा देती हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट की फर्स्ट एक्टिविटी बोटिंग ही होती है। मौज-मस्ती के साथ ही यहां आप नैना देवी टेम्पल, गुरुद्वारे, मस्जिद और चर्च में जाकर अध्यात्म को भी
महसूस कर सकते हैं।

द माल रोड
माल रोड नैनी लेक के साथ ही चलती है। नैनीताल का फूड, कल्चर और शॉपिंग का यह सबसे बड़ा सेंटर है।

नैना देवी टेम्पल
नैना देवी टेम्पलेट पहाड़ी पर स्थित है। समुद्र लेवल से इसकी ऊंचाई करीब 1219 मीटर है। इसे 8वीं सेंचुरी में राजा बीरचंद ने बनवाया था। यहां नैनादेवी के साथ ही मां काली और भगवान गणेश के दर्शन भी आपको करने को मिलेंगे।

स्नो व्यू पॉइंट
यह टूरिस्ट के सबसे पसंदीदा प्लेस में से एक है। 2270 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पॉइंट से हिमालय के अद्भुत नजारे दिखते हैं। नैनीताल से यह 3 किमी की दूरी पर है। ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो आपको यहां एडवेंचर का मौका भी मिलेगा। वरना आप टैक्सी से भी ऊपर तक जा सकते हैं।

नैना पीक
इसे चाइना पीक भी कहा जाता है। यहां से आप तिब्बत बॉर्डर और नैनादेवी पीक का नजारा भी देख सकते हैं। यह नैनीताल का सबसे ऊंचा टूरिस्ट स्पॉट है। हाई एल्टीट्यूड और घने जंगल के कारण यह ट्रैकिंग के लिए टूरिस्ट का पसंदीदा प्लेस होता है। नैनीताल से 3 किमी की दूरी पर स्थित स्नो व्यू पॉइंट पहाड़ों का एक मैजिस्टिक व्यू देता है।

खुरपा ताल
खुरपा ताल नैनीताल से करीब 11 किमी की दूरी पर है। प्रकृति का अद्भुत नजारा यहां नजर आता है। यहां के पिक्चर्स को आप अपनी यादों में कैद कर सकते हैं।

हिलायन व्यू पॉइंट
यह नैनीताल से 5 किमी की दूरी पर है। 2300 मीटर की हाइट पर स्थित इस पहाड़ी से कई खूबसूरत नजारे आप अपनी यादों में कैद कर सकते हैं।

ये स्पॉट भी न करें मिस
इसके अलावा आप भीमताल लेक,हाई एल्टीट्यूड जू, इको केव गार्ड्ंस, मुक्तेश्वर टेम्पल, टिफिन टॉप, नीम करोली बाबा आश्रम, लेंड्स एंड, गवर्नर हाउस, हनुमान गढ़ी भी घूम सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Fascinating place to visit in april in india

[ad_2]
Source link

Translate »