कुआलालंपुर (मलेशिया). भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां मलेशिया को 5-0 से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में मलेशिया को 3-0 से हराया था। इस मैच में भारत की ओर से वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, लालरेमसियामी और निक्की प्रधान ने 1-1 गोल किए।
पहले क्वार्टर में 1 और दूसरे क्वार्टर में 2 गोल हुए
नवजोत कौर ने 12वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से दो गोल हुए। वंदना ने 20वें और नवनीत ने 29वें मिनट में गोलकर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।
आखिरी 6 मिनट मेंं भारत ने 2 गोल किए
चौथे क्वार्टर में लालरेमसियामी ने 54वेंऔर निक्की प्रधान ने 55वें मिनटमें गोलकर टीम को 5-0 की अजेय बढ़त दिला दी। वंदना ने सीरीज के पहले मैच में दो गोल किए थे। जून में होने वाले ओलिंपिक क्वालिफायर से पहले टीम के लिए यह दौरा अहम माना जा रहा है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link