लाइफस्टाइल डेस्क. जापान का सीरयू मिहारशी एकी दुनिया का सबसे अनोखा स्टेशन है। यहां न तो टिकट काउंटर है और ट्रेनों की जानकारी देने वाली हेल्प विंडो। निशिकी नदी पर बने स्टेशन पर न कोई एंट्रेंस है और न कोई एग्जिट। यामागुची प्रांत में बना यह एक मात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां से टूरिस्ट सिर्फ खूबसूरती देखते आते हैं।
-
सीरयू मिहारशी एकी का मतलब होता है ऐसा स्टेशन जहां से साफ झरने देखने जा सकते हैं। यहां पहुंचने का एक मात्र तरीका रेलवे है। स्टेशन को ऐेसे बनाया गया है कि यहां आने वाले लोग खूबसूरती का आनंद उठाएं और वापस ट्रेन में बैठ जाएं क्योंकि यहां न तो रैंप है और न हीं रुकने की बड़ी जगह।
-
यह स्टेशन साल में सिर्फ एक बार 17 मार्च को खोला जाता है हालांकि इसे अब तक गूगल मैप पर शामिल नहीं किया गया है। इसके आसपास की 7 फीसदी जमीन को 2012 में नेचुरल पार्क घोषित किया जा चुका है। यहां आने वाले टूरिस्ट कुदरत की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैप्चर करना नहीं भूलते हैं।
-
जापान के लोगों को यह जगह पानी और हरियाली के लिए खासतौर पर पसंद है। सिंगल रेलवे लाइन वाले इस रूट से रोजाना 10 ट्रेन गुजरती हैं। इसमें चार ट्रेन अलग-अलग रंगों जैसे गुलाबी, हरी, नीली और पीली हैं। बसंत के मौसम में टूरिस्ट इस रूट से यात्रा करते हैं ताकि झरने, पहाड़ और फूलों की खूबसूरती देखी जा सके। स्टेशन केअलावा बीच में कई ऐसी जगहे हैं जहां टूरिस्ट चाहें तो उतर सकते हैं और खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



