इंडिया की सबसे सस्ती कार… इसमें AC से लेकर म्यूजिक सिस्टम और पावर-विंडो तक दिए हैं कई हाईटेक फीचर्स, 22km का देती है माइलेज; फिर भी मार्च में 1 यूनिट नहीं हुई सेल

[ad_1]


ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने लखटकिया कार यानी नैनो का मार्च में कोई प्रोडक्शन नहीं किया। ये लगातार तीसरा महीना है जब इस कार का प्रोडक्शन नहीं हुआ। इतना ही नहीं, मार्च में इस कार की एक भी यूनिट सेल नहीं हुई। ये कार सरकार द्वारा तय किए गए नए सेफ्टी नोर्म्स को भी पूरा नहीं करती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नैनो की सेलिंग के आंकड़े खुद कंपनी ने जारी किए हैं। मार्च 2018 में कंपनी 31 नैनो का प्रोडक्शन किया था।

इंडिया की सबसे कार है नैनो

देश में जब सबसे सस्ती कार की बात होती है तब टाटा नैनो का नाम सबसे ऊपर आता है। नैनो की एक्स-शोरूम प्राइस 2.36 लाख से शुरू हो जाती है। कंपनी अब इस कार को हाईटेक बना चुकी है। ये ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी आती है। यानी ये कार खुद ही गियर चेंज करती है।

22kmpl का है माइलेज

> नैनो के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22km/l है। इसमें CNG वेरिएंट भी आता है।
> इसमें 22 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph है।
> कार के कलर के हिसाब से अंदर का इंटीरियर डुअल-टोन में सेट किया गया है।
> इसमें चार एयर कंडीशनर विंग्स, बोतल रखने के लिए स्पेस दिया है।
> ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला म्यूजिक सिस्टम और फ्रंट पावर-विंडो भी हैं।
> अब ये कार AMT फीचर्स के साथ आती है। यानी क्लच का झंझट नहीं है।
> कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है, जो किसी बड़ी कार के बराबर है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Tata motors did not produce a single nano in last three months, no sales in march


Tata motors did not produce a single nano in last three months, no sales in march


Tata motors did not produce a single nano in last three months, no sales in march


Tata motors did not produce a single nano in last three months, no sales in march


Tata motors did not produce a single nano in last three months, no sales in march

[ad_2]
Source link

Translate »