विराट और डिविलियर्स का विकेट लेना मेरे करियर की बड़ी सफलता : श्रेयस गोपाल

[ad_1]


जयपुर. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान की जीत में स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इनमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरॉन हेटमायर शामिल हैं। गोपाल ने मैच के बाद कहा- मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इतने बड़े खिलाड़ियों को आउट कर पाया। एक युवा खिलाड़ी के जीवन में यह हमेशा नहीं होता है। यह मेरे करियर की बड़ी सफलता है।

  1. गोपाल ने कहा, “पावरप्ले में गेंदबाजों ने दबाव बनाया। इससे स्पिनरों को मदद मिली। बेंगलुरु के बल्लेबाज रन बनाने के लिए ज्यादा आक्रामक हो रहे थे। वे पहले छह ओवर में 65-70 रन नहीं बना सके। उन्हें मेरे ओवर में रन बनाने थे। इससे मेरे पास विकेट लेने के बेहतर मौके थे।”

  2. उन्होंने कहा, “आपके पास हर तरह की गेंद फेंकने की कला होनी चाहिए। कलाई के स्पिनर गेंद को दोनों तरफ स्पिन करवा सकते हैं। इससे फायदा मिलता है। बस गेंद को सही दिशा और योजना के अनुसार करने की जरूरत होती है।”

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      कोहली को आउट करने के बाद खुशी मनाते गोपाल।

      [ad_2]
      Source link

Translate »