दुद्धी/सोनभद्र (भीम कुमार) आज मंगलवार को माडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कलकल्ली बहरा प्रथम दुद्धी में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव के नेतृत्व में अंक पत्र वितरण पुरस्कार वितरण व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। व नामांकन पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव ने बच्चों को अंकपत्र व पुरस्कार वितरित कर अत्यधिक उत्साह ऊर्जा के साथ विद्यालय में नामांकन करवाने व पढ़ने की दिशा दिखाई। और बच्चों को अपने बचपन को बचा परिवेश से जोड़ते हुए खूब परिश्रम कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ग्राम प्रधान नारद पटेल ने बच्चों को शुभकामना देते हुए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए समाजसेवी बालकृष्ण जायसवाल ने अभिभावक वर्ग व समस्त बच्चों को नवीन ज्ञान को जोड़कर जीवन में अग्रसर होने का संदेश दिया जहां एक और उत्तम प्रयास द्वारा सफलता से बच्चों में जोश दिखा।वहीं विद्यालय से विदाई के मौके पर बच्चों और शिक्षकों की पलकें नम हो गई इस वर्ष की शिक्षा को गति प्रदान करते हुए 15 बच्चों का नाम नामांकन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल प्रवीण अहमद दयाशंकर लक्ष्मी पुरी सरिता तथा बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal