प्रयागराज।
*233 अपर जिला जज व 195 सीजेएम व एसीजेएम का हुआ तबादला* ।
ए डी जे गिरीश कुमार को इलाहाबाद से रमाबाईनगर, रमेश चंद्र प्रथम को फतेहपुर, किरनपाल सिंह व रश्मि नंद को शाहजहांपुर व जयतेंद्र कुमार को झांसी भेजा गया है।
जबकि बाराबंकी से वीरभद्र, गोंडा से संजय कुमार शुक्ल, भदोही से मृदुल कुमार मिश्रा, लखनऊ से मुन्नवर जहा, एटा से सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, और हाइकोर्ट में ओएसडी इंद्रदेव दुबे को इलाहाबाद में बतौर अपर जिला जज स्थानंतरित किया गया है।
कौशाम्बी से ट्रांसफर हुए एडीजे में सीता राम वर्मा को लखनऊ, इफ्तेखार अहमद को बरेली, दिनेश पाल यादव को बाराबंकी, व अरविंद मिश्रा को लखनऊ भेज गया है ।
सीजेएम व एसीजेएम स्तर के अधिकारियों में मिथिलेश तिवारी को भदोही,नीरज कुमार गर्ग को खुर्जा,हरिप्रकाश गुप्ता को बलरामपुर, श्वेता दीक्षित को बस्ती, पुष्पा सिंह को सुल्तानपुर, विनीत नारायण पांडेय को शाहजहांपुर, व शिवेंद्र कुमार मिश्र को देवरिया भेज गया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal