रनवे पर ग्रामीण महिलाओं को देख कर भड़के एसडीएममुआवजा पा चुके लोगो को शीध्र खाली करने का दिया निर्देशपंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchalसोमवार को दोपहर में हवाईपट्टी म्योरपुर का निरीक्षण करने पहुचे दुद्धी/पिपरी एसडीएम कृपा शंकर पाण्डेय ने पूरे परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा रनवे की हालत अच्छी न पा इसके कारपेटीग कराने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान रनवे पर ग्रामीण महिलाओं की चहल कदमी देख हवाईपट्टी के चौकीदार को कड़ी फटकार लगाई तथा चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसी धटना भविष्य में पुनरावृत्ति न हो उन्होंने विस्तारीकरण के तहत आने वाले क्षेत्र का निरीक्षण कर विस्थापित लोगो को शीध्र कब्जा हटा लेने का निर्देश दिया तथा कहा कि जो लोग नोटिस प्राप्ति के बाद भी स्वतः कब्जा नही हटा रहे है उन्हें एक अवसर और देते हुए शीध्र कब्जा हटाने को कहा ऐसा न करने की दशा में प्रसासनिक स्तर पर कब्जा हटवाने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रसासन द्वारा कब्जा हटवाने की दशा में लोगो की क्षति होगी तथा कब्जा हटाये जाने में आने वाले खर्च की भी वसूली की जाएगी इस दौरान उन्होंने हवाईपट्टी पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति देखी दो कर्मचारियों के मौजूद न रहने पर उन्हें अनुपस्तिथ कर क्षेत्रीय लेखपाल को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया तथा उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में ले लिया इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक,नजीर हुसैन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal