बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरुण पांडेय)ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त बभनी थाना के बैना तिराहे पर देर शाम तक चलता रहा विरोधबभनी थाना क्षेत्र के समीप छत्तीसगढ़ सीमा से बालू लेकर यूपी में बभनी थाना के बैना गांव के रास्ते आ रही ओवर लोड ट्रकों को रविवार की शाम ग्रामीणों ने रोक कर विरोध जताया और परिवहन विभाग तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की।अजय ,मुनालाल,,,कामेश्वर, बास देव्, अयोध्या, गुलाब, अरुण ,जान शाह, भागीरथी सत्य प्रकाश दयाशंकर आदि ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर उड़ रही धूल से जन जीवन परेशान है।ग्रामीण सड़क पर 30 से 40 टन बालू लेकर चल रहै वाहनों से दो फिट गढ्डा हो जा रहा है।ऐसेके जब बरसात होगी तो गांव में न एम्बुलेंस आ सकेगी न ही अन्य वाहन आ सकेंगे ,ऐसे में हम लोग मरीजो को इलाज भी नही करा पाएंगे।उक्त ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कीऔर प्रशासन ,पुलिस सबकी मिली भगत से ओवर लोड वाहन चल रहे है।जिलाधिकारी से मांग उठाई की वे स्वम आकर एक बार सड़क की दुर्दशा देखे और बताये की हम लोगो की मांग गलत है या सही है।चेतावनी दी को हमारी मांगे नही मानी गयी तो सड़क पर बालू लदे वाहन नही चलने देंगे । खबर लिए जाने तक ग्रामीणों का विरोध जारी था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal