गुरमा/ सोनभद्र। जिला कारागार की सङक कई वर्षो से उपेक्षित थी ।जेल अधीक्षक समेत स्थानी लोगों और समाचारपत्रों के पहल से मार्च माह से जिला कारागार से मारकुण्डी राज मार्ग ४ किमी के लगभग सङक निर्माण का कार्य चालू तो हो गया ।लेकिन ठीकेदार व्दारा घटिया मटेरियल के साथ तार कोल की कमी सङक सफाई प्रेशर की जगह झाङू से करने से सङक में चिपकी मिट्टी लगी रह जा रही है सङक पर पेन्टिंग की गिट्टी एक इंच से भी कम फैला कर बराबर भी नहीं किया जा रहा उसी के उपर लोलर चला कर छोङ दिया जा है।एक तरफ सङक बन रही तो दुसरी तरफ उखङना शुरु हो गया ।
सङक निर्माण मजदुरो ने बताया कि इस सङक का टेण्डर किसी दुसरे ठीकेदार व्दारा पेटी पर सङक निर्माण का कार्य दुसरा ठीकेदार कर रहा जो पैसा बचाने के चक्कर में सङक निर्माण मानक के अनुसार न कर के कोरम पुरा किया जा है।इस सम्बन्ध जेल अधिक्षक मिजाजी लाल नगरवासी शोभनाथ तिवारी बच्चा सिंह अनिल तिवारी मनोज सिंह इत्यादि लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराने के वावजुद भी सङक निर्माण के गुणवता में परिवर्तन नहीं हुआ जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					