गैजेट डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) में एंड्रॉइड यूजर्स के बीटा वर्जन पर अपना नया सिक्योरिटी फीचर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन (Fingerprint Authentication) रोलआउट कर दिया है। इसका बेनिफिट बीटा वर्जन 2.19.83 पर मिलेगा। बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर से वॉट्सऐप के चैट पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे।
ऐसे होगी इस फीचर की सेटिंग
फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर को वॉट्सऐप की Privacy सेटिंग में एड किया गया है। यहां Authentication के अंदर Fingerprint का ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर को यूजर जब अनेबल करेगा तभी इसका बेनिफिट मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर चैट को लॉक करके रख पाएंगे।
Settings => Account => Privacy => Use Fingerprint to Unlock
इस फीचर का यूज सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन में किया जा सकेगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया होता है। इसके लॉक ऑप्शन में 1 मिनट, 10 मिनट और 30 मिनट का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, इमीडिएटली का ऑप्शन भी होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link