13 साल की ईशा सिंह ने जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण जीता

[ad_1]


ताइपे (ताइवान). 13 साल की भारतीय शूटर ईशा सिंह ने शनिवार को यहां एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल में वुमनजूनियर वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फाइनल में 240.1 का स्कोर किया। कोरिया की युन सियोनजिओंग रजत पदक जीतने में सफल रहीं। युन ने 235 का स्कोर किया। स्थानीय खिलाड़ी चेन यू-जू 214.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।

इसी वर्ग में एक अन्य भारतीय शूटर देवांशी धमा 110.7 का ही स्कोर कर पाईं। वे सबसे अंतिम 8वें स्थान पर रहीं। उन्होंने पहली स्टेज के पहले राउंड में 44.9 और दूसरे में 92.2 का स्कोर किया, लेकिन दूसरी स्टेज में नहीं पहुंच पाईं।

ईशा क्वालिफिकेशन में भी टॉप पर रही थीं

ईशा क्वालिफिकेशन में 576 का स्कोर कर पहले स्थान पर रही थीं। उन्होंने 6 राउंड में क्रमशः 96, 96, 96, 95, 96 और 97 का स्कोर किया था। कोरिया की जो गेयुन 568 के स्कोर के साथ दूसरे और युन सियोनजिओंग 565 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं।

पिछले साल नेशनल चैम्पियनशिप में 5 पदक जीते थे

तेलंगाना की रहने वाली ईशा ने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में मनु भाकर और हिना सिद्धू को पीछे छोड़ते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। ईशा ने तब 241 का स्कोर किया था, जबकि मनु 238.9 का ही स्कोर कर पाईं थीं। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। ईशा ने उस प्रतियोगिता में जूनियर और यूथ कैटेगरी में भी स्वर्ण पदक जीते थे। इसके अलावा उन्होंने टीम इवेंट में एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ईशा सिंह ने 2014 से शूटिंग की ट्रेनिंग लेने शुरू की थी। – फाइल


Asian AirGun Championships: 13 year old Esha Singh wins Gold medal in 10m Air Pistol Junior event

[ad_2]
Source link

Translate »