मैनचेस्टर. 46 साल के पूर्व फुटबॉलर ओले गनर सोल्सकेयर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुलटाइम मैनेजर बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल यूनाइटेड के कार्यवाहक मैनेजर के तौर पर पद संभाला था। तब यूनाइटेड प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर आ चुकी थी। ओले के आने के बाद क्लब ने प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन किया और अगले 13 में से सिर्फ एक मैच गंवाया।
-
ओले के आने के बाद टीम ने सभी लीग मिलाकर कुल 19 मैच खेले। इनमें से यूनाइटेड ने 14 मैच जीते, 2 हारे और 3 ड्रॉ रहे। बतौर मैनेजर ओले का सभी लीग मिलाकर जीत प्रतिशत 73.7% रहा है।
-
फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ओले गनर सोल्सकेयर के साथ तीन साल का करार किया है। करार के तहत उन्हें सालाना करीब 64 करोड़ रुपए मिलेंगे।
-
हालांकि, ये रकम ओले से पहले यूनाइटेड के मैनेजर रहे जोस मॉरिन्हो के आधे से भी कम है। मॉरिन्हो को सालाना करीब 160 करोड़ रुपए मिलते थे।
-
क्लब का कहना है कि ओले को नियुक्त करने का कारण मैच के नतीजों से कहीं बढ़कर है। क्लब का मानना है कि उनका काम करने का तरीका, मैन मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से बॉन्डिंग अच्छी है और क्लब इन पर भरोसा जता रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
