@भीमकुमार
दुद्धी ।लोकसभा चुनाव और त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए गुरुवार को अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लेग मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया।जिले में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों ने दुद्धी नगर के सभी मुहल्लों और मुख्य मार्गो पर रूट मार्च किया। इस दौरान अर्धसैनिक बलों ने लोगों को निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान करने को कहा। कोतवाली से अमवार तिराहा, माँ काली मंदिर ,तिवारान मोहल्ला ,हरिजन मुहाल होते हुए पूरे नगर में जवानों ने रूट मार्च किया। इस रूट मार्च का नेतृत्व सी ओ दुद्धी एस के विश्नोई ,एस डी एम डॉ के एस पाण्डेय कर रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक सुनील विश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनाव और श्री राम नवमी को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन कटिवद्ध है। त्यौहार और चुनाव में व्यवधान डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अर्धसैनिक बलों के जवान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रही हैं ।अर्ध सैनिक बलों संग पुलिस मतदान केंद्रों पर जा-जाकर लोगों को निर्भीक और स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इसके बाद अमवार चौकी प्रभारी राकेश राय की अगुवाई में अर्ध सैनिक बलों की टीम ने अमवार ,कोरची , भीसुर ,नाचनटाड़ सहित छतीसगढ़ बार्डर तक फ़्लैग मार्च की गई और ग्रामीणों से चुनाव से सम्बन्धित जानकारी भी लिया । फ्लेग मार्च के दौरान मुख्य रूप से सी आर पी एफ कमाण्डर राजेश पाण्डेय ,कोतवाल ए के सिंह, एस आई रामबचन यादव ,वंश नारायण यादव ,रामबिलास ,रामप्रवेश कुशवाहा सहित भारी संख्या के पुलिस के जवान मौजूद रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				


 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					