*143 जगहों पर लगेंगे मोबाईल टावर*मतदान हर नागरिक का अधिकारकोन/सोनभद्र-।लोकसभा की चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अभी से अपनी नक्सल क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए है जिसके क्रम में गुरुवार को डीआईजी पीयूष श्रीवास्तवव झारखण्ड राज्य के डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में कोन थाना परिसर में चुनाव सम्बंधित बैठक किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने व नक्सलियों की गतिविधियों अंकुश लगाने के लिए एक दूसरे राज्यो की पुलिस फोर्स सहयोग करना वही दोनो राज्यो की पुलिस फोर्स सी आर पी एफ,पीएसी,व थाने की पुलिस ने ड़ीआईजी के नेतृत्व झारखण्ड बार्डर के मझिगवां नकतवार,नौकहा के जंगलों में काम्बिंग किया व लोगो से जानकारी ली वही नैकाहा की स्कूल का भी जायजा लिया वही चाचीकला चौकी पर जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें लगभग 130 महिलाओं को साड़ी व राशन सामग्री का पैकेट के साथ एक लंच की पैकेट भी दिया जो यह पहली बार किसी अधिकारी ने नक्सल क्षेत्र में इमदाद के साथ लंच पैकेट का वितरण किया हो वही लोगो की समस्या सुना जिसमे ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार ने कोई भी संचार व्यवस्था नहीं होने से लोगो को सूचना आदान प्रदान में कठिनाई होती है वही पूर्व प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास में क्षेत्र के गरीब वंचित रह जा रहे है जिसको अधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक सुनकर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मै आपको बता दु की जनपद में एक साल के अंदर 143 बीएसएनएल के टावर स्थापित होंगे जो अगली मुलाकात में आपलोगो के हाथ मे मोबाईल भी होगी व नेटवर्क भी होगा वही आवास की समस्या पर बताया कि सभी गरीब को आवास मिलेगा थोड़ा धैर्य रखें जिस तरह से भरस्ट्राचार पर धीरे धीरे अंकुश लग रहा है सड़के बन रही है आपलोग कोई भी समस्या हमे या हमारे विभाग को बताए हम कमिश्नर को पत्र लिख कर समाधान कराने की कोशिश करेंगे यही नही अगर कोई भी शरारती तत्व आपके क्षेत्र में घूमता दिखे या सन्दिग्ध लगे या कोई भी व्यक्ति वोट के बदले कोई प्रलोभन या धमकी देवे तो हमे गुप्त सूचना देवे या थाना पर देवे नही तो मुख्यालय आकर कप्तान साहब को देवे हम आपकी हर समस्या का निदान करेंगे यही नही आपलोग शतप्रतिशत मतदान करे आपलोगो का भारत के नागरिक होने पर वोट देने का अधिकार है अगर मेरे वश चले तो वोट नही देने वाले पेंशन व अन्य लाभ से भी बंचित कर देवे आपलोग से ही सरकार बनती है वही गरीबी देखते हुए कमिश्नर को डॉक्टर की मोबाइल टीम गांव गांव भेजने के लिए पत्र लिखने की बात कही वही चौकीदारों की बैठक लेकर जानकारी ली व अपराध की गुप्त सूचना देने पर अपने फंड से इनाम देने की बात कही वही पुलिस अधीक्षक सलमान पाटिल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग व जिलाधिकारी की सयुक्त पत्र शासन को भेज गया है जिसमे सड़क बिजली व पेयजल की योजना है आपलोग अपनी किसी भी समस्या हमारे मोबाईल नम्बर पर भी दर्ज करा सकते है वही इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित,148 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट रजवा रतन, झारखण्ड के अपरपुलिस अधीक्षक नीरज कुमार,राजेश सिंह,विजय पांडे गिरधारीलाल,विनयकान्त, शुशील चतुर्वेदी, संजय,मनोउवर अली,व सेतुनिगम के अधिकारी,व झारखण्ड राज्य के पीएसी सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।