बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
पांच दिवसीय लर्निंग आउटकम आधारित सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण दूसरे दिन हुआ संपन्न
डायट प्राचार्य के निर्देशानुसार चलाया जा रहा प्रशिक्षण
बभनी-: ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में डायट प्राचार्य के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पांच दिवसीय लर्निंग आउटकम प्रशिक्षण के दूसरे दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ का जिसके माध्यम से बच्चों को उनके मानसिक विकास बौद्धिक विकास शैक्षणिक गतिविधि के द्वारा उचित जानकारी देने हेतु शिक्षकों को बताया गया जिससे बच्चों का समग्र विकास हो सके प्रशिक्षण का उद्घाटन ए बी आर सी जगरनाथ व संतोष यादव के द्वारा किया गया जिसमें मास्टर ट्रेनर मधुप सिंह सूर्य प्रकाश सिंह सुभाष चन्द्र दुबे अभिनव श्रीवास्तव रहे इस दौरान रुद्र प्रसाद मिश्र नजर मोहम्मद आकाश कुमार विनोद यादव अरविंद मनोज आलोक रोली सरोज समेत इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
