सावधान! गर्मी में आप भी पीते हैं बाहर का नींबू पानी, तो इस वीडियो को देखकर शायद सोच बदल जाए; स्वाद के चक्कर में सेहत हो सकती है खराब

[ad_1]


न्यूज डेस्क। गर्मी के मौसम में नींबू पानी की डिमांड बढ़ने लगती है। ऐसे में मार्केट में इसे बेचने वाले ज्यादा बेनिफिट के लिए इसकी क्वालिटी से भी समझौता करने लगते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुर्ला रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स गंदे पानी से नींबू पानी तैयार करता दिखाई दे रहा है।

ये शख्स रेलवे स्टेशन की कैंटीन की छत पर नींबू पानी तैयार कर रहा है। पहले ये पूरा हाथ पानी के डालकर नींबू निचोड़ता है और फिर पास रखी पानी की टंकी में हाथ धोकर, उसी पानी को शरबत में डाल देता है। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपका भी स्टेशन पर नींबू पानी पीने का मन नहीं करे।

ऐसा नींबू पानी सेहत के लिए भी हानिकारक होता है। इस बारे में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा के सर्जरी विभाग के डॉक्टर नीरज जैन (MS जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन) ने बताया कि इससे कई सारी बीमारियां भी हो सकती हैं।

> पानी में गंदगी होने से लिवर या किडनी में स्टोन बन सकता है।
> डाइजेशन खराब होना, पेट में दर्द, कब्ज होने की प्रॉब्लम भी शुरू हो सकती है।
> पानी में मौजूद बैक्टीरिया से ज्वाइंडिस जैसी जानलेवा बीमारी भी हो सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mumbai news, Kurla railway station limbu sarbat video viral on social media

[ad_2]
Source link

Translate »