ऑटो डेस्क। फरवरी 2019 में एक बार फिर मारुति सुजुकी की कारें बेस्ट सेलिंग लिस्ट में टॉप पर रहीं। 'Cumulative Sales Report February 2019' के मुताबिक टॉप-10 की लिस्ट मारुति के 6 मॉडल शामिल हैं। सभी मॉडल पहली 6 पोजिशन पर मारुति की गाड़ियां हैं। इस पर आल्टो पहली पोजिशन पर है। वहीं, स्विफ्ट सेकंड नंबर पर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में आल्टो की कुल 24751 यूनिट सेल हुई हैं।
फरवरी टॉप-10 सेलिंग लिस्ट
1. Maruti Alto 24751 यूनिट सेल
4. Maruti Swift 17944 यूनिट सेल
2. Maruti Baleno 17944 यूनिट सेल
3. Maruti Dzire 15915 यूनिट सेल
9. Maruti WagonR 15661 यूनिट सेल
5. Maruti Brezza 11613 यूनिट सेल
6. Hyundai i20 Elite 11547 यूनिट सेल
8. Hyundai Creta 10206 यूनिट सेल
7. Hyundai i10 Grand 9065 यूनिट सेल
10. Tata Tiago 8286 यूनिट सेल
2 इंजन में आती है आल्टो
मारुति सुजुकी इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार कंपनी है। इस कंपनी की कार न सिर्फ मिडिल क्लास फैमिली के बजट में होती हैं, बल्कि मेंटेनेंस के नाम पर कोई पैसे खर्च नहीं करन पड़ते। यही वजह है कि टॉप-10 लिस्ट में मारुति की 7 कार शामिल हैं। मारुति की आल्टो 800cc और 1000cc वाले इंजन में आती है।
कीमत कम, ज्यादा माइलेज
Alto 800 दो मॉडल में आती है। जिसमें एक LXI और दूसरा VXI है। ये दोनों मॉडल पेट्रोल और CNG के साथ भी अलग-अलग आते हैं। इसके STD मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 2.63 लाख रुपए और LXI CNG की एक्स-शोरूम प्राइस 3.87 लाख है। कंपनी का ऐसा दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.70kmpl और LXI CNG का माइलेज 33.44 किलोमीटर है। दिल्ली में CNG की कीमत 41 रुपए प्रति किलो है। इस तरह आल्टो CNG का माइलेज 1.22 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाता है। ALTO 800 LXI CNG की एक्स-शोरूम कीमत 3.71 लाख रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link