विंढमगंज/सोनभद्र(प्रभात कुमार)स्थानीय थाना क्षेत्र के मुडीसेमर ग्राम पंचायत में आज देर शाम लगभग 8:00 बजे भगत साव व उनकी पत्नी लीलावती देवी निवासी डुमरपान छत्तीसगढ़ व लीलावती देवी सिया राम तीनों एक ही मोटरसाइकिल से बीरबल अपने रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश में जा रहे थे कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर ग्राम पंचायत में सततवाहिनी नदी पर बनी पुलिया के ऊपर चढ़े थे
कि विपरीत दिशा से आ रही पटेल नगर से एक कमांडर ने जोरदार टक्कर मार दी जिस के कारण मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग नीचे नदी में जा गिरे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह से नदी से तीनों को बाहर निकाला व कमांडर को पकड़कर मुडीसेमर तिराहे पर ही रोक रखा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर पासवान के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कमांडर जीप व ड्राइवर को अपने कब्जे में किया वहीं मोटरसाइकिल सवार तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेजा गया जिसमें एक महिला व मोटरसाइकिल चालक भगत साव की हालत काफी गंभीर थी समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी भी तरह का कोई तहरीर नहीं पड़ा था और नहीं कोई कानूनी कार्रवाई हुई थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
