डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय पुलिस चौकी के डाला चढाई पर शनिवार कि देर सायंकाल अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग डाला निवासी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई ।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार छन्नू सिंह(70) निवासी डाला चढाई शनिवार कि शाम वे अँधेरा होने पर अपने साईकिल द्वारा घर से बाजार आ रहे थे की वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये,दुर्घटना होते आसपास के लोग एकत्र हो गए और दुर्घटना की जानकारी परिजनो को देकर इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहॉ चिकित्सको ने गंभीर हालत देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।जहां रविवार की अल सुबह उपचार के दौरान छन्नु सिंह मौत हो गयी।मौत कि खबर पाकर नगरवासियो में शोक लहर फैल गई और डाला दुकानदारो ने दोपहर तक अपने प्रतिष्ठानो को बन्दं रखा|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal