न बैटरी की जरूरत, न ब्लूटूथ की… फोन से इस तरह कनेक्ट हो जाता है ये हेलमेट, फिर हैंड्सफ्री कॉलिंग और म्यूजिक का ले सकते हैं मजा; पानी में डूब जाए तब भी कुछ नहीं होगा

[ad_1]



यूटिलिटी डेस्क। स्टीलबर्ड (Steelbird) कंपनी ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है, जिससे हैंड्सफ्री कॉलिंग की जा सकती है। इस हेलमेट के अंदर 2 स्पीकर्स और माइक दिया है। खास बात है कि ये स्पीकर फोन की बैटरी से ही ऑपरेट होते हैं। यानी इसमें किसी तरह की बैटरी नहीं दी है। ये बिना ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के काम करता है। इसमें जो माइक दिया है वो सिर्फ राइडर की आवाज पकड़ता है, ट्रैफिक या हेलमेट के बाहर की आवाज इसमें नहीं जाती। यदि आप हेलमेट में म्यूजिक सुन रहे हैं तब आपको बाहर की आवाज या हॉर्न अंदर सुनाई देगा। ये पूरी तरह वाटर और डस्टप्रूफ है। कंपनी का कहना है कि यदि ये 6 घंटे भी पानी में रहेगा तब भी इसके स्पीकर और माइक को कुछ नहीं होगा। यानी गर्मी के साथ बारिश के मौसम में भी ये बेस्ट ऑप्शन है। इसकी कीमत 2589 रुपए है। ये कैसे काम करता है वीडियो में देखें…

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Steelbird SBA-1 7wings HF with smoke visor and detachable waterproof handsfree helmet

[ad_2]
Source link

Translate »