@भीमकुमार
दुद्धी। वैसे तो पूरा देश होली के रंग में रंगा हुआ है लेकिन दुद्धी की होली कुछ खास होती है। यहाँ की होली को ख़ास बनाती है होली के एक दिन पहले निकलने वाली बरात। हर वर्ष की तरह इस साल भी होली से एक दिन पहले भव्य बारात निकाली गई जो वार्ड नं 5 से अमवार मोड़ के लिए बारात में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरने वाली इस राम बारात में हुरियारों की तमाम टोलियां शामिल हुई जिन्होंने लोगों पर जमकर अबीर गुलाल और रंगों की बारिश की। वहीँ बारात में दूल्हे के दहेज़ में दो मोटर साइकिल,कूलर सहित अन्य समान के साथ दूल्हे को गांजा भांग व शराब के नशे में धुत कराकर दूल्हे के साथ नाचते गाते नगर में मस्ती किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक टी सी डी अध्यक्ष सुमित सोनी,मोती अग्रहरी,गौरव सोनी रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

