रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र गत दिवस एनटीपीसी रिहंद कर्मचारी एवं विस्थापित मोर्चा की एक आम बैठक हुई जिसमे 2019-20 के पदाधिकारियों तथा कार्यकारणी का गठन होना सुनिश्चित हुआ, 25 सदस्यीय टीम में सर्वसम्मति से रुद्रदेव दुबे को अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा रामजी द्विवेदी को महामंत्री चुना गया। वी के प्रसाद व शिव प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाये जाने के साथ साथ आर एस जायसवाल व सुखसागर को संयुक्त मंत्री तथा के के दुबे को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी गई अन्य कार्यकारणी सदस्यों में कमला राम,राम लल्लू, राम दर्शन, के जी गवांडे,तपस मुखर्जी, संजय कुमार, राम अवध जायसवाल, रामजी गुप्ता, के एन तिवारी, बिहारी सिंह,रामबली,रामधारी,रामलाल, हरिनारायण,बिहारी सिंह,रामदास का चुनाव हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal