बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेंजा जेल।
उपनिरीक्षक लालता प्रसादअपने मयहमराहयों के साथ नधिरा तिराहे से किये गिरफ्तार
बभनी ।थाना क्षेत्र के नधिरा गाव मे 8/9 फरवरी की रात्रि में अपने गाँव के ही श्याम बिहारी उर्फ छोटेलाल की किराना की दुकान में पीछे से सेंध मारकर उसकी दुकान मे से एक बोरी महुआ रिफाइन तेल करीब 3000/- रूपये नगद रिचकारी, श्रृंगार का सामान, सिगरेट, बिस्कुट ,सरसो का तेल, बीड़ी तथा एक टच मोबाइल चोरी हुआ कर ले गये थे।मामले की जाच पडताल के बाद झल्लर पुत्र रामधनी, विनोद धरिकार पुत्र शोभनाथ तथा प्रेम लाल उर्फ गोजे पुत्र शोभनाथ निवासीगण ग्राम नधिरा थाना के विरूद्ध मुकद्मा पंजीकृत कर लिया गया।पुलिस अभियुक्तों की तलास कर रही थी कि सोमवार की सुबह प्रेमलाल उर्फ गोजे सुबह नधिरा तिराहे से उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव मय फोर्स गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान कास्टेबल हवलदार यादव ,नीतिश खरवार मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
