चुर्क/ सोनभद्र (संजय सिंह/दिनेश गुप्ता)चुर्क चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर एसपी सलमान ताज पाटिल के निर्देशन मे सोमवार की शाम चुर्क चौकी क्षेत्र के कर्माव गावं मेअबैध शराब बनाने को लेकर छापेमारी की गयी
चुर्क चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने अपने हमराही छोटेलाल यादव तथा उमाकांत शर्मा, योगेन्द्र यादव व सीताराम यादव के साथ कर्माव गांव मे छापेमारी की गयी मौके से 20 लीटर शराब की बरामदगी किया गया इस सम्बन्ध मे शराब के साथ दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पंकज पुत्र राजु व तनगु पुत्र बौडम प्रजापति निवासी कर्माव भीतरी थाना राबर्टसगंज को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं मे चालान कर जेल भेजा गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
