खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पांडेय)नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के नगवां के जंगलों में सोमवार को पी बी रमाशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी व सलमान ताज पाटिल पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस सी आर पी एफ पी ए सी सहित क्यूआरटी के जवानों ने संयुत्त रूप से सघन काम्बिंग किया बङे अधिकारी को अपने बीच पाकर और कदम से कदम मिलाकर कांबिग करने से उत्साह से लवरेज दिखे जवान !
जंगल में कांबिग के दौरान श्री शास्त्र ने जंगलों में मिले राहगीरो व चरवाहों से कुशलक्षेम किया और नगवां गांव के गली गली में घूम करके ग्रामीणों के समस्या पानी बिजली स्वास्थ व शिक्षा को सूना और समाधान और गांव में लगे सोलर पंम्प के पानी को पीकर चखा पानी का स्वाद उसके बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहुचकर छात्र व छात्राओं से पूछे कई सवाल सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया शेष बच्चों में बांटे टाफी व बिस्कुट बच्चों में दिखा
उत्साह नगवां से चलकर श्री शास्त्री पहुंचे थाना मांची वहां ए डी जी साहब को जवानो ने डबल गार्द की सलामी दी गयी उसके बाद श्री शास्त्र ने मांची थाना व सी आर पी एफ 148 वीं कम्पनी मांची का मुआयना किया फिर पुलिस मित्र व चौकीदारों की एक साथ बैठक लिऐ और खूफीया तौर से कई टीप्स दिऐ ।