कोन/सोनभद्र- एडीजी वाराणसी व पुलिस कप्तान के निर्देश पर कोन पुलिस ने झारखण्ड बार्डर की सीमावर्ती व सोननदी के तटीय क्षेत्रों में सघन काम्बिंग किया बता दे कि बिहार बार्डर की समीप नक्सलियों की आहट व लोकसभा की चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्ण रूप से कमर कस लिया है जिससे हर दिन जगलो के बीहड़ो में घुस जानकारी हासिल कर रही है वही ग्रामीणों को चुनाव के प्रति जागरूक भी कर रही है आज स्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा की अगुवाई में चाचीकला के सोननदी के तटवर्ती इलाको में नरहट्टी,चाचीखुर्द, व मझिगवां में पी एस सी व सी आर पी एफ की सयुक्त काम्बिंग किया और ग्रामीणों को जागरूक किया इस काम्बिंग में सब स्पेक्टर बलवंत सिंह,चाचीकला चौकी इंजार्ज विजय पांडे,उमाशंकर सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal